East Singhbhum News : जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ 23 को डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन
मिर्जाडीह फुटबॉल मैदान में रविवार को मिर्जाडीह बांध विस्थापित एवं रैयतों की संयुक्त बैठक में 4 अगस्त को मिर्जाडीह रैयत के निर्माणाधीन मकान को बिना सरकारी नोटिस या आदेश के स्थानीय कंपनी के कर्मियों द्वारा तोड़ने का विरोध किया गया.
पटमदा.
मिर्जाडीह फुटबॉल मैदान में रविवार को मिर्जाडीह बांध विस्थापित एवं रैयतों की संयुक्त बैठक में 4 अगस्त को मिर्जाडीह रैयत के निर्माणाधीन मकान को बिना सरकारी नोटिस या आदेश के स्थानीय कंपनी के कर्मियों द्वारा तोड़ने का विरोध किया गया. बैठक के दौरान तय हुआ कि आदिवासियों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के विरुद्ध 23 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन सह जन आंदोलन किया जायेगा. जिसमें कंपनी से विस्थापित व झारखंड राज्य विस्थापितों के आंदोलन से जुड़े नेताओं को आमंत्रित किया जायेगा. मिर्जाडीह बांध विस्थापित एवं रैयत प्रत्येक पंचायत और गांवों से मिलाकर कुल 20000 आदिवासी -मूलवासी समुदाय के लोग जुलूस में शामिल होंगे. बैठक में राकेश सिंह, शंभु सिंह, झारखंड आंदोलनकारी हरमोहन महतो, नारायण महतो, सोहन सिंह, महेंद्र टुडू, छोटू मुर्मू, सोमाय हांसदा, मंगल हांसदा, मिथुन सोरेन, उत्तम प्रधान, बादल सोरेन, गोरा किस्कू, महेश किस्कू, रवि र्मुमू, संजय टुडू, बुधराम टुडू, मंगल बेसरा, कार्तिक सोरेन, शिवेश्वर सिंह, नरेश महतो, अंकेश भुंइया, गणेश गोप, बुलका, गुरुचरण मुर्मू, चुन्नू सोरेन, भवतरण महतो, हिप्नोटिज्म किस्कू, लिधु किस्कू, सितय किस्कू, बाउरी सिंह उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
