East Singhbhum News : सुपरिटेंडेंट साहब करोड़ों की लागत से बने नए एमजीएम अस्पताल को गंदगी से बचाएं : मंगल
विधायक मंगल कालिंदी ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डिमना में बने नए एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया
By ATUL PATHAK |
July 31, 2025 12:09 AM
...
पटमदा. जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डिमना में बने नए एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गाड़ी पार्किंग से लेकर अस्पताल के भीतर तक देखा. मौके पर उन्होंने अस्पताल के बाहर व भीतर गंदगी देख दंग रह गए. कर्मचारियों से अस्पताल अधीक्षक डॉ आर के मंदार के बारे में पूछताछ करने पर पता चला की चार मंजिला में उनका ऑफिस है. सुपरिटेंडेंट से मिलने के लिए जैसे ही लिफ्ट में चढ़ा लिफ्ट के भीतर का शीशा पूरी तरह से टूटा पाया. जैसे ही सुपरिटेंडेंट से मिले विधायक ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए करोड़ों रुपये की लागत से बने नए अस्पताल को गंदगी का अंबर न बनाएं. अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सुपरिटेंडेंट ने कहा विधायक जी साफ सफाई पर अवश्य ध्यान दिया जाएगा. विधायक ने अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे बीमार मरीजों से भी उनका हाल चाल व चिकित्सा व्यवस्था को लेकर पूछताछ की. इस मौके पर उनके साथ विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है