East Singhbhum News : सांसद ने बंद खदानों को खोलने का भरोसा दिया
मुसाबनी में भाजपा की बैठक, पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं कार्यकर्ता
मुसाबनी. मुसाबनी दो नंबर स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में मंडल अध्यक्ष जयंत घोष की अध्यक्षता में शनिवार को भाजपा की बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए विचार-विमर्श किया. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. साथ ही कहा की बंद पड़े धोबनी, किसनगढ़िया एवं पाथरगोड़ा कॉपर माइंस को फिर से खोलने की मांग संसद में उठाएंगे. घाटशिला से बहरागोड़ा के बीच एम्स के निर्माण का प्रयास जारी है, जिससे क्षेत्र के लोगों को सरकार द्वारा उपलब्ध आधुनिक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा मुसाबनी के कम्युनिटी सेंटर को मुसाबनी के लोगों के लिए खोलने के मुद्दे को लेकर वे जल्द उपायुक्त से मिलेंगे ताकि आने वाले दिनों में कम्युनिटी सेंटर संचालित हो सके. बैठक में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गंगोत्री कुजुर, भाजपा नेता भोगान सोरेन, दिनेश साव मौजूद थे.
साहित्य संस्कृति संघ के अध्यक्ष ने सांसद को दिया न्यौता :
साहित्य संस्कृति संघ के अध्यक्ष डॉ मुरारी मोहन पात्र, संगीता मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से मिलकर आगामी 5 दिसंबर को नेताजी सुभाष बोस के मुसाबनी आगमन दिवस के याद में आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल होने का न्योता दिया. इसके साथ ही नेताजी पार्क में एक सामुदायिक भवन निर्माण कराने का अनुरोध किया. बैठक में कृष्ण श्रेष्ठ, दीपक गोप, मुखिया पोरमा बानरा, समरनाथ मुखर्जी, कुशल मार्डी, सिद्धार्थ मार्डी, मनसा पातर, गोविंद कैवर्त, दिलीप पाल, विनय भकत, इंद्रजीत भकत, जगमीत सिंह संधू, मरियम राय चौधरी अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
