East Singhbhum News : राज्य में सख्ती से लागू होगा पेसा कानून, स्वशासन के अधिकार में मिलेगा बढ़ावा

भूमिज समाज का पारंपरिक सामाजिक स्वशासन व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर बैठक, विधायक ने कहा

By ATUL PATHAK | November 30, 2025 11:54 PM

जादूगोड़ा. जादूगोड़ा के माटिगोड़ा में भूमिज समाज के पारंपरिक सामाजिक स्वशासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारतीय आदिवासी भूमिज समाज की बैठक रविवार को आयोजित हुई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार बहुत जल्द राज्य में पेसा कानून लागू करने जा रही है. यह कानून अनुसूचित क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों को स्वशासन का अधिकार देता है. ग्राम सभाओं को सशक्त बनाता है. इसके तहत ग्राम सभाओं को पारंपरिक नियमों और रीति-रिवाजों के अनुसार स्वशासन के अधिकार प्राप्त होते हैं, जिसमें प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन और सामाजिक-आर्थिक विकास से संबंधित निर्णय शामिल हैं. अपील की कि वह अपनी-अपनी पारंपरिक सामाजिक व्यवस्था को बनाये रखें, ताकि पेसा कानून लागू होने के बाद संचालन में किसी तरह की अड़चन न आए. उन्होंने कहा कि विगत दिनों उपचुनाव में घाटशिला दौरा का अवसर मिला. इस दौरान वह गांव-गांव गये और लोगों से मिले. भूमिज समाज के सभी गांव भी गये, जहां घाटशिला में भूमिज समाज की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति को देखने और जानने का मौका मिला. उनका प्रयास होगा कि समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाये, जिसे लेकर वह लगातार काम कर रहे हैं. युवा पीढ़ी आगे आये, स्थिति का अध्ययन करें और कमियों को दूर करते हुए समाज को मजबूत बनाने के लिए सहयोग करें. मौके पर सामाजिक व्यवस्था संचालन के लिए प्रमुख राजा सिंह, नाया ज्योति सिंह, देवरी लखीचरण सिंह, पानीगिराई लखीपदो सिंह व डाकुआ उत्तम सिंह को मनोनीत किया गया. बैठक की अध्यक्षता संजय सिंह ने किया. इस अवसर पर बिशु सिंह, संजू सिंह, शुभंकर सिंह, दिनेश सरदार, झंटू सरदार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है