East Singhbhum News : नामोपाड़ा में कुएं के पास भू धंसान, दुर्घटना की आशंका

नामोपाड़ा में अव्यवस्था का आलम देख लोगों का आक्रोश नगर पंचायत के खिलाफ फूट रहा

By ATUL PATHAK | November 30, 2025 12:22 AM

चाकुलिया. चाकुलिया स्थित नामोपाड़ा में अव्यवस्था का आलम देख लोगों का आक्रोश नगर पंचायत के खिलाफ फूट रहा है. नामोपाड़ा में नालियों की सफाई नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है. इसके अलावा नालियों पर जगह-जगह ढक्कन को खुला छोड़ दिया गया है. कई स्थानों पर लोहे की जाली से नाली को ढंकने का प्रयास किया गया, परंतु वाहनों के भार से जालियां टूट चुकी हैं. गड्ढे में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं. नामोपाड़ा में एक कुआं है. कुआं के किनारे भू-धंसान की स्थिति बन चुकी है. ग्रामीणों ने इस कुएं को बांस से घेराबंदी कर दी है. समय रहते यदि नगर पंचायत इस पर ध्यान नहीं देती है, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है