East Singhbhum News : मुचीराम की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग

मुचीराम की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग

By ATUL PATHAK | May 14, 2025 11:22 PM

गालूडीह. भाजपा गालूडीह मंडल के नेता सह समाजसेवी मुचीराम गिरि का पार्थिव शरीर बुधवार की शाम टीएमएच से सालबनी गांव पहुंचा. इसके साथ परिजन और ग्रामीण फफक कर रोने लगे. अंतिम दर्शन को भीड़ उमड़ी. भाजपा का झंडा ओढ़ाकर अंतिम यात्रा निकाली गयी. अंतिम संस्कार गांव में किया गया. भाजपा नेताओं और स्थानीय लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. जनता से जुड़ाव और सामाजिक कार्यों में सक्रियता के कारण मुचीराम गिरि पूरे घाटशिला प्रखंड के सम्मानित नेता थे. वे 2014 में भाजपा से जुड़े थे. इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे.

सांसद ने 1 लाख 95 हजार का बिल माफ कराया:

सांसद विद्युत वरण महतो ने भाजपा नेता मुचीराम गिरि के टीएमएच में 1 लाख 95 हजार रुपये का बिल माफ कराया. गालूडीह मंडल अध्यक्ष अमरदीप शर्मा ने सांसद से बकाया बिल माफ कराने का आग्रह किया था. मुचीराम गिरि के पेट में इंफेक्शन हो गया था. चार मई को टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती कराया गया था. उनकी पत्नी की मृत्यु कुछ वर्ष पहले हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है