East Singhbhum News : यूसिल अस्पताल में दो दिन बाद खुला दवा काउंटर, मरीजों ने ली राहत की सांस
16 जुलाई 2025 से केके फार्मा को अस्पताल में दवा सप्लाई का टेंडर मिला था
जादूगोड़ा. यूसिल अस्पताल जादूगोड़ा में भुगतान विवाद से पिछले दो दिनों से बंद पड़ा दवा काउंटर बुधवार की दूसरी पाली से पुनः शुरू हुआ. आउटसोर्सिंग एजेंसी केके फार्मा और यूसिल प्रबंधन के बीच हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. दवा काउंटर खुलने से इलाज के लिए आने वाले सैकड़ों मरीजों, मजदूरों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं ने राहत की सांस ली. ज्ञात हो कि यूसिल प्रबंधन द्वारा पिछले चार महीनों से लंबित करोड़ों रुपये के बकाया के कारण केके फार्मा ने सोमवार से दवा सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी थी. दवाइयां उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को मजबूरन बाहर से महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ीं और अस्पताल की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं. केके फार्मा के संचालक कमल गुप्ता के अनुसार कंपनी को 16 जुलाई 2025 से अस्पताल में दवा सप्लाई का टेंडर मिला था, लेकिन शुरू से ही दवा उपलब्धता को लेकर चुनौतियां बनी रहीं. एनए प्रतिशत 50 से अधिक पहुंचने पर यूसिल प्रबंधन द्वारा कंपनी पर एक लाख रुपये की पेनल्टी भी लगायी गयी थी. लंबित भुगतान न होने से काउंटर बंद करना पड़ा. बुधवार को जादूगोड़ा स्थित यूसिल अकाउंट्स विभाग के अधिकारियों, अस्पताल के सीएमओ डॉ. मानस रजक और केके फार्मा टीम के बीच बैठक हुई. जिसमें अधिकारियों ने मरीजों की परेशानी को देखते हुए दवा सप्लाई तत्काल बहाल करने का आग्रह किया. सीएमओ डॉ. मानस रजक ने बताया कि दवा काउंटर दोबारा शुरू कर दिया गया है और अब मरीजों को नियमित रूप से दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं. भुगतान से संबंधित मुद्दों का निपटारा शीघ्र किया जायेगा. वहीं केके फार्मा के संचालक कमल गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों के आश्वासन पर हमने मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए बुधवार की दूसरी पाली से दवा काउंटर खोल दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
