East Singhbhum News : हाथी ने महिला को पटका, मौत
गांवों से सटे जंगल में जमे हाथियों को खदेड़ने की मांग
बरसोल. पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिला अंतर्गत लोधासुली रेंज में कुलटीकरी गांव के पास हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान जया कुमारी (59) के रूप में हुई. सूचना पाकर वन विभाग की टीम पहुंची. जानकारी के अनुसार, महिला अपने घर से पैदल कहीं जा रही थी. उसी समय पीछे से हाथी ने सूंड से उठाकर पटक दिया. मौके पर उसकी मौत हो गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. झाड़ग्राम में पिछले कई माह से जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. आये दिन यहां कोई ना कोई घटना घटती है. जंगली हाथियों का झुंड सीमावर्ती क्षेत्र में घूम रहा है. इन दिनों धान पक कर तैयार है. धनकटनी चल रही है. कई जगहों पर हाथियों का झुंड खेतों में घुस कर धान चट कर जा रहे हैं. हालांकि, झारखंड सीमावर्ती इलाकों में विगत कुछ माह से हाथियों का उत्पात कुछ कम जरूर हुआ है. हाथियों का आना-जाना लगा है. इससे गांवों में भय बना रहता है. हाथियों प्रभाव वाले इलाके में सबसे ज्यादा किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है. कई गांव के लोग हाथियों से फसल को बचाने के लिए रातभर पहरेदारी करते हैं.
रेल लाइन किनारे अचेत मिले व्यक्ति की मौत
गालूडीह. गालूडीह मिलन चौक से उलदा रोड में रेलवे लाइन से करीब 500 मीटर की दूरी पर गालूडीह पुलिस को सोमवार की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला था. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा था. स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया था. वहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी अंकु कुमार ने बताया कि व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. उसकी जेब से हावड़ा से पुणे जाने की 6 दिसंबर का एक जनरल टिकट मिला था. उन्होंने उक्त व्यक्ति की पहचान संबंधित अन्य कोई जानकारी होने पर गालूडीह थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर 6203344997 पर सूचित करने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
