East Singhbhum News : माताजी आश्रम में आगामी पर्वों और उत्सवों की रूपरेखा तय

पोटका की जुड़ी पंचायत स्थित माताजी आश्रम हाता में आश्रम के ट्रस्टी, संचालन समिति और भक्तों की बैठक

By ATUL PATHAK | November 30, 2025 11:55 PM

पोटका. पोटका की जुड़ी पंचायत स्थित माताजी आश्रम हाता में आश्रम के ट्रस्टी, संचालन समिति और भक्तों की बैठक अध्यक्षता सुधांशु शेखर मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को हुई. बैठक में माताजी आश्रम द्वारा आयोजित होनेवाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. यहां सचिव राजकुमार साहु ने बताया कि आगामी 11 दिसंबर 2025 गुरुवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगत जननी मां शारदा देवी की जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी. 4 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर आधारित विद्यालय स्तरीय विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन व 12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद की जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा. यहां 22 फरवरी 2026 से 25 फरवरी 2026 तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ रामकृष्ण जयंती सह आश्रम का वार्षिक उत्सव मनाया जायेगा. बैठक में आश्रम के अध्यक्ष कृष्ण पद मंडल, सुनील कुमार दे, रघु नंदन बनर्जी, दुलाल मुखर्जी, मोहितोष मण्डल, तपन दे, कमल कांति घोष, विश्वामित्र खण्डायत, मृणाल कांति पाल, तरुण कुमार मण्डल, निताई महाकुड़ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है