East Singhbhum News : बोड़ाम के बेलगोड़ा व पटमदा के पलमा गांव में डेढ़ दर्जन लोग डायरिया से आक्रांत

बोड़ाम के बेलगोडा और पटमदा के पुरनाडीह गांव के पलमा टोला में डायरिया के मरीज मिलने पर जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन को चिकित्सा कैंप लगाने का निर्देश दिया.

By AKASH | September 4, 2025 11:48 PM

पटमदा.

बोड़ाम के बेलगोडा और पटमदा के पुरनाडीह गांव के पलमा टोला में डायरिया के मरीज मिलने पर जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सिविल सर्जन को चिकित्सा कैंप लगाने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों गांवों में तुरंत कैंप लगाकर मरीजों की जांच शुरू कर दी. उन्हें आवश्यक दवाइयां व परामर्श उपलब्ध कराए. अस्पताल में गंभीर मरीजों को स्लाइन चढ़ाया गया. साथ ही ग्रामीणों को स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल और खानपान की आदतों पर जागरूक किया गया. कुओं और तालाब के आसपास ब्लीचिंग और डीडीटी पाउडर का छिड़काव भी किया गया. सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि मौसम में बदलाव और डायरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला स्तर पर प्रखंडवार जांच टीमें गठित की गयी हैं. सीएस ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी लक्षण पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र या टीम को सूचित करें, साथ ही उबला हुआ पानी पीने, हाथ धोने व खुले में शौच से बचने की सलाह दी. 4 सितंबर को जिला रैपिड रिस्पांस टीम ने गांव का दौरा किया. जांच में पता चला है कि गांव में पेयजल के मुख्य स्रोत चार कुएं हैं. गांव में दो जलमीनारें और दो हैंडपंप लगे हैं, लेकिन दोनों काम नहीं कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चारों कुओं के पानी के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है