East Singhbhum News : स्लो साइकिल रेस में ओम प्रथम
जेवियर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
जादूगोड़ा .
जेवियर पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के अध्यक्ष विनोद सिंह उपस्थित थे. मौके पर सुशील अग्रवाल, दीपक कुमार सिंह, मनोज दास, जय कुमार सिंह, मिहिर दास, विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह, गोविंदपुर शाखा की डायरेक्टर रूपा महतो, प्रधानाचार्य निभा सिंह, डोरकासाईं शाखा के प्रधानाचार्य राजीव रंजन सहित दोनों शाखाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राजीव रंजन के स्वागत भाषण से हुआ. इसके बाद मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने विद्यालय ध्वज फहराया. अतिथियों ने कहा कि खेलकूद समारोह केवल प्रतिस्पर्धा का मंच नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क, आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवन शैली का उत्सव है. कार्यक्रम के दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें बिस्किट रेस, कैप रेस, बैलेंसिंग द बैलून, सुइ-धागा रेस, स्किपिंग रेस, फ्लैट रेस, स्लो साइकिल रेस, थ्री लेग रेस आदि शामिल रहे. सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. स्लो साइकिल रेस में ओम कुमार सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरस्कार स्वरूप साइकिल मिला. दोनों ही शाखा के ब्लू हाउस ने प्रथम स्थान हासिल कर यह सिद्ध किया कि अनुशासन, समर्पण और टीमवर्क से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. अतिथियों ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया. समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में साईं सरस्वती स्कूल की ग्रुप डायरेक्टर जयंती सांता सहित विद्यालय प्रबंधन के सभी सदस्य उपस्थित रहे. समारोह का समापन राष्ट्रभक्ति, खेल भावना और उत्साह के साथ हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
