East Singhbhum News : सुबह 11 बजे मुख्य अभियंता का निरीक्षण कार्यालय में नहीं मिले एक भी पदाधिकारी

सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डिविजन में बने आलीशान तीन मंजिला कार्यालय का सोमवार की सुबह 11 बजे परियोजना के मुख्य अभियंता राम निवास प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया.

By AKASH | September 9, 2025 12:28 AM

गालूडीह.

सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डिविजन में बने आलीशान तीन मंजिला कार्यालय का सोमवार की सुबह 11 बजे परियोजना के मुख्य अभियंता राम निवास प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. वहां परियोजना के ज्यादातर पदाधिकारी और कर्मचारी नहीं थे. इक्का-दुक्का कर्मचारी थे. सभी कार्यपालक, सहायक और कनीय अभियंता के कार्यालय बंद मिले. इसपर मुख्य अभियंता ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि परियोजना पदाधिकारी-कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार करें. आलीशान कार्यालय खुला है, तो यहां बैठकर काम करें. जनता का भरोसा जीतें. सरकार ने संसाधन और व्यवस्था दी है. उसका सदुपयोग करें. मुख्य अभियंता काफी देर तक रहे. कोई नहीं आया, तो चले गये. उनसे पूछा गया कि निरीक्षण में क्या मिला, तो जवाब था कोई नहीं मिला. हम आये थे वर्ष 2025-26 की कार्य योजना तैयार करने. यहां कोई मिला ही नहीं. उन्होंने विभागीय कार्रवाई के संकेत दिये. जानकारी हो गालूडीह में बराज डिविजन में अधीक्षण अभियंता, बराज डिवीजन, सात नंबर डिवीजन, सिंचाई प्रमंडल आदि कई डिवीजन के कार्यपालक अभियंताओं के कार्यालय हैं. प्रत्येक कार्यपालक अभियंता के अधीन चार-चार सहायक अभियंता (एसडीओ) और आठ-आठ कनीय अभियंता कार्यरत हैं. सभी डिवीजन के कर्मचारी पदस्थापित हैं. मुख्य अभियंता पहुंचे, तो कोई नहीं मिला. कार्यालय खुलने का समय सुबह 10 बजे है. मुख्य अभियंता यहां 11 बजे के बाद पहुंचे थे. बताया जा रहा गायब परियोजना पदाधिकारियों पर विभागीय गाज गिर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है