East Singhbhum News : प्रभारी पदाधिकारियों के भरोसे मुसाबनी प्रखंड, कार्य प्रभावित

आकांक्षी प्रखंड में एक माह से स्थायी बीडीओ नहीं, सीओ समेत ज्यादातर विभाग प्रभार में

By ATUL PATHAK | December 4, 2025 12:01 AM

मुसाबनी

. पूर्वी सिंहभूम जिले का आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी में अधिकारियों, कर्मचारियों की कमी है. यहां लगभग सभी अधिकारियों के पद प्रभार के भरोसे चल रहे हैं. अधिकारियों के नहीं रहने के कारण ग्रामीण परेशान हैं. अपनी समस्याओं को लेकर सुदूर क्षेत्रों से लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंचते हैं, लेकिन अधिकारियों के नहीं रहने से उन्हें निराशा हाथ लगती है. बीडीओ, सीओ समेत कई विभाग प्रभारी के भरोसे है. सीओ ऋषिकेश मरांडी के स्थानांतरण के बाद पद खाली है. डुमरिया के सीओ पवन कुमार को प्रभारी बनाया गया है. मुसाबनी की बीडीओ अदिति गुप्ता एक माह से अधिक समय से छुट्टी पर हैं. बीडीओ का प्रभार पवन कुमार को देने का आदेश जिला से निर्गत किया गया है. मुसाबनी प्रखंड में खनन गतिविधियां हैं. यूसीआइएल की बागजाता व जादूगोड़ा माइंस के साथ एचसीएल की सुरदा, केंदाडीह, राखा खदान है. यहां अक्सर मजदूर आंदोलन व रोजगार की मांग पर सड़क जाम आदि होते हैं. मुसाबनी प्रखंड में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारियों व कर्मचारियों की कमी बाधक बनी हुई है. एक-एक अधिकारी व कर्मचारी को कई काम संभाल रहे हैं.

19 पंचायत में दो जनसेवक, कृषि विकास योजनाएं प्रभावित :

प्रखंड की 19 पंचायतों के लिए केवल दो जनसेवक कार्यरत हैं. इनपर कृषि विभाग के साथ अन्य विभागों का कार्यभार है. प्रखंड में बीटीएम का पद खाली है. प्रभार पर चल रहा है. इसका असर कृषि विकास की योजनाओं पर पड़ रहा है.

25 वर्षों से मुसाबनी में बीएओ पदस्थापित नहीं :

झारखंड गठन के बाद (पिछले 25 वर्षों से) मुसाबनी प्रखंड प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) के सहारे चल रहा है. प्रखंड में पंचायत सचिव व रोजगार सेवक भी आवश्यकता के अनुरूप पदस्थापित नहीं हैं. एक पंचायत सचिव पर कई पंचायत की जिम्मेदारी है.

एक बीइइओ संभाल रहीं चार प्रखंड, शिक्षा व्यवस्था चौपट :

प्रखंड में शिक्षा विभाग भी प्रभारी बीइइओ के भरोसे है. जमशेदपुर-2 की बीइइओ तेजेंद्र कौर मुसाबनी प्रखंड की प्रभारी बीइइओ हैं. वे पोटका, घाटशिला, चाकुलिया प्रखंडों का प्रभारी बीइइओ भी हैं. इसके साथ मुसाबनी व जमशेदपुर के धालभूम की प्रभारी क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की जिम्मेदारी भी है. ऐसे में मुसाबनी में समय नहीं दे पाती हैं. विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जब जरूरत पड़ती है तब मुसाबनी आती हैं.

ये पद हैं खाली

बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, बीपीआरओ, कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, आवास बीसी, ऑपरेटर आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है