East Singhbhum News : शिविर में 352 ग्रामीण लाभान्वित ज्यादातर मरीज चर्मरोग के मिले
पानीजिया में टाटा स्टील व कला मंदिर ने लगाया शिविर
धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड की चुकरीपाड़ा पंचायत स्थित पानीजिया के आदिवासी कला-संस्कृति केंद्र में शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड के सीएसआर के तहत और कला मंदिर के तत्वावधान में शिविर लगाया गया. 352 मरीजों ने जांच करा दवा प्राप्त की. चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में ज्यादातर मरीज चर्म रोग के पाये गये. इसके साथ शुगर, खून की कमी, कृमि व कमजोरी के मरीज भी पाये गये. शिविर का उद्घाटन मुखिया ममता मुंडा ने स्वयं जांच करवा कर किया. शिविर में डॉ आशीष पारीक, डॉ एजी पारीक, डॉ वसंत कुमार, डॉ महेश, डॉ किशोर, डॉ ए कुमार, बाहामनी बेसरा, विकास दुबे, संजीव रजक, रूपाली गोप, परेश गोप, कमलकांत गोप ने सेवा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
