East Singhbhum News : 70 हजार सीएफटी बालू में अधिकांश गायब

बरसात में जब्त बालू के बह जाने और चोरी होने से सरकार को राजस्व की क्षति

By ATUL PATHAK | November 28, 2025 11:48 PM

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड क्षेत्र में प्रशासन द्वारा जब्त बालू गायब हो रहे हैं. विगत दो साल से जब्त किए गये करीब 70 हजार सीएफटी बालू में अधिकांश गायब हो चुका है. जब्त बालू भंडारण की नीलामी नहीं होने के कारण लगातार जब्त बालू की चोरी से हो रही है. हालांकि बरसात में जब्त बालू में कुछ बहकर बर्बाद हो गया. छापेमारी अभियान चलाकर बालू जब्त किया था. माइनिंग विभाग व जिला के उच्च पदाधिकारी की लापरवाही से जब्त बालू की समय पर नीलामी नहीं हो सकी. इससे सरकार को राजस्व की क्षति हुई है. जहां-जहां बालू जब्त कर रखा गया वहां-वहां बालू की मात्रा काफी कम हो चुकी है. हालांकि पुलिस-प्रशासन ने बालू जब्त कर जिम्मेनामा दिया था, जिम्मानामा लेनेवाले लोगों का कहना है कि बारिश के कारण भी बालू बहकर बर्बाद हो गया. कुछ लोग रात में बालू का उठाव कर भी बेच देते हैं. हर समय पहरेदारी संभव नहीं होता. जानकारी हो कि 2024-25 में पुनशिया, केंदुआपाल, कन्यालुका समेत अन्य जगह पर 70 हजार सीएफटी से अधिक बालू जब्त हुआ था. वर्त्तमान में बाजार में तीन हजार प्रति ट्रैक्टर बालू बिक रहा है. इससे जहां आम आदमी अधिक पैसे देकर बालू खरीद रहा है, वहीं सरकार को भी राजस्व का चूना लग रहा है. गुड़ाबांदा के बीडीओ डांगुर कोड़ाह ने बताया मेरी जानकारी में पहले से जब्त बालू की जानकारी नहीं है. मेरे कार्यकाल में जब्त बालू अगर गायब हुआ तो जांच कर करवाई की जायेगी. इधर विधायक समेश सोरेन ने बताया कि बालू की अवैध खनन से राजस्व नुकसान हो रहा. राज्य की अर्थव्यवस्था पर क्षति पहुंच रही है. बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया जल्द करने की मांग मख्यमंत्री से करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है