East Singhbhum News : 11 केंद्रों पर 1200 से अधिक वोटर, बूथों की संख्या बढ़ेगी
घाटशिला विस में मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में बैठक हुई.
घाटशिला.
घाटशिला विस में मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने की. इसमें प्रशासनिक पदाधिकारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में जर्जर भवनों में संचालित मतदान केंद्रों को सुविधायुक्त भवनों में स्थानांतरित करने पर चर्चा हुई. दयाराम स्कूल दाहीगोड़ा और राजकीय माध्यमिक विद्यालय हाथीजोबड़ा से संबंधित प्रस्ताव रखे गये. निर्णय लिया गया कि हाथीजोबड़ा केंद्र को पंचायत भवन में शिफ्ट किया जाए और दयाराम स्कूल को दुरुस्त कर उपयोग में लाया जाए. साथ ही जर्जर भवनों की मरम्मत कराने का भी सुझाव दिया गया. वर्तमान में घाटशिला विस क्षेत्र में 291 मतदान केंद्र हैं, जिन्हें युक्तिकरण और पुनर्गठन के बाद बढ़ाकर 300 किया जायेगा.डीसी ने बताया कि क्षेत्र के चार प्रखंडों में 11 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां 1200 से अधिक मतदाता दर्ज हैं. सुचारू मतदान को देखते हुए इन केंद्रों का पुनर्गठन किया जायेगा. कुछ केंद्रों का विभाजन कर नये केंद्र बनाये जायेंगे, वहीं कुछ मतदाताओं को समीपवर्ती केंद्रों में स्थानांतरित किया जायेगा. डीसी ने स्पष्ट किया कि किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचने में दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय न करनी पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन इस तरह किया जायेगा कि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके. बैठक में प्रारूप मतदान केंद्र सूची पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिये गये. बैठक में एसडीओ सुनील चंद्र, सभी बीडीओ, सीओ समेत अन्य पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डीसी ने जमीन पर बैठ बीएलओ के जियो फेसिंग कार्य को देखा
घाटशिला.
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को घाटशिला अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को बीएलओ के जियो फेंसिंग कार्य का अवलोकन किया. डीसी ने बीएलओ के पास जमीन पर बैठकर कार्य की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. अनुमंडल सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इससे पूर्व मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन व त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण पर विस्तार से चर्चा हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
