East SInghbhum News : सायरन बजते ही ब्लैक आउट, नागरिकों को सुरक्षित कर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

सायरन बजते ही ब्लैक आउट, नागरिकों को सुरक्षित कर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

By ATUL PATHAK | May 7, 2025 11:36 PM

घाटशिला. घाटशिला के मऊभंडार में बुधवार को एचसीएल-आइसीसी के तत्वाधान में मऊभंडार बारी मैदान और स्पोर्ट्स क्लब मैदान में मॉक ड्रिल की गयी. इसकी शुरुआत सायरन बजने के साथ हुई. सायरन बजते ही मऊभंडार में ब्लैक आउट हो गया. दुकानों की लाइट बंद कर दी गयी. लोगों को बताया गया कि ऐसी स्थिति में घबरायें नहीं, शांत रहकर सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करें. मौके पर स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा बल और आपदा प्रतिक्रिया बलों ने अभ्यास किया. मॉक ड्रिल में युद्ध जैसे हालात बनाये गये. इसके बाद आम नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया. घायलों को प्राथमिक चिकित्सा कर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया. भीड़ को नियंत्रित कर सुरक्षित स्थान तक ले जाया गया. स्ट्रेचर और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को आइसीसी वर्कर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉ विवेक के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने तत्काल इलाज किया. मौके पर अर्जुन लोहरा, कमलेश कुमार, अभिनव कुमार और एनके राय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सुरक्षा कर्मी और स्वयंसेवक उपस्थित थे. इस दौरान इलाके की अधिकतर दुकानें बंद रहीं. स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन के प्रयास में सहयोग दिया. सड़कें सुनसान रहीं. लोगों की आवाजाही सीमित रही. इस दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों की गश्त तेज रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है