East Singhbhum News : विधायक प्रतिनिधि ने बीआरपी के साथ बैठक की, नये स्कूल भवन निर्माण पर चर्चा

पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र जल्ला में बीआरपी अवनी कुमार महांती के साथ बैठक कर पटमदा व बोड़ाम के जर्जर स्कूल भवनों की सूची प्राप्त की

By ATUL PATHAK | July 24, 2025 11:44 PM

पटमदा. पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र जल्ला में बीआरपी अवनी कुमार महांती के साथ बैठक कर पटमदा व बोड़ाम के जर्जर स्कूल भवनों की सूची प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने नये भवनों के निर्माण के लिए चर्चा की. श्री टुडू ने कहा कि इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन और विधायक मंगल कालिंदी से मिलकर प्राथमिक विद्यालय बिड़रा, प्राथमिक विद्यालय कुकड़ू, प्राथमिक विद्यालय लड़ाइडूंगरी, प्राथमिक विद्यालय मेघादह, प्राथमिक विद्यालय जामडीह व डीपीइपी रसिकनगर में जल्द निर्माण की स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि बच्चों के पठन-पाठन में कोई दिक्कत नहीं हो. मौके पर झामुमो नेता सुभाष कर्मकार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है