East Singhbhum News : एनएच-18 पार कर रहे अधेड़ को वाहन ने कुचला, मौत

बहरागोड़ा. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया

By AKASH | December 12, 2025 11:52 PM

बहरागोड़ा .

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एनएच-18 पर अज्ञात वाहन के धक्के से एक अधेड़ की मौत हो गयी. दरअसल, मोहनपुर निवासी रवि नायक (दांतु) पीडब्ल्यूडी चौक पर एनएच-18 पार कर रहा था. इस दौरान तेज गति से आये वाहन कुचलते हुए फरार हो गया. दुर्घटना में युवक के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गये थे. घटना के बाद 108 एंबुलेंस को बुलाकर घायल को बहरागोड़ा सीएचसी में लाया गया. यहां डॉ सुराई मार्डी व उनकी टीम ने युवक का प्राथमिक इलाज किया. उसकी हालत गंभीर देख उच्च चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए बारीपदा ले गये. बारीपदा से उसे कटक रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, रवि नायक (50) जिला परिषद बस टर्मिनल की ओर से सड़क पार कर रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार की अज्ञात वाहन कुचलकर फरार हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस वाहन के बारे में पता लगाने में जुटी है. बताया जाता है कि रवि मजदूरी करता था.

विधायक ने किया आर्थिक सहयोग

सूचना पाकर झामुमो नेता सुमित कुमार माइती, बिशु ओझा व मिलन ओझा पहुंचे. विधायक समीर कुमार मोहंती के निर्देश पर परिजन को इलाज के लिए नगद राशि देकर आर्थिक सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है