East Singhbhum News : माता समिति की सदस्यों ने मंईयां योजना का लाभ मांगा

चाकुलिया के माता समिति रसोइया संघ ने शनिवार को विधायक समीर मोहंती से मुलाकात की. विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं

By ATUL PATHAK | July 19, 2025 11:52 PM

चाकुलिया. चाकुलिया के माता समिति रसोइया संघ ने शनिवार को विधायक समीर मोहंती से मुलाकात की. विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. उन्होंने कहा कि माता समिति की सदस्यों को अविलंब मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाया जाये. वहीं, इपीएफओ की सुविधा, स्वास्थ्य बीमा का लाभ, ड्रेस उपलब्ध कराना व प्रतिमाह सरकारी मजदूरी दर पर मानदेय भुगतान कराने की मांग रखी. विधायक ने आश्वस्त किया कि उनके मुद्दों को विधानसभा के मानसून सत्र में रखेंगे. सरकार से मांग करेंगे कि माता समिति के सदस्यों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये. मौके पर पारा शिक्षक संघ के जिला सचिव गोविंद गोप, नियति हेंब्रम, भारती महतो, फूलमनी हेंब्रम, सुमित्रा कर्मकार, तापसी महतो ज्योत्सना रानी महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है