East Singhbhum News : चलंत पशु चिकित्सालय की टीम ने जोड़सा व खेड़ुआ गांव में जाकर पशु-पक्षियों का किया इलाज
कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग झारखंड के चलंत पशु चिकित्सालय टीम बुधवार को पटमदा के जोड़सा व खेड़ुआ गांव पहुंचकर पशुपालकों को जरूरत के हिसाब से दवाइयां उपलब्ध करायी
By ATUL PATHAK |
July 31, 2025 12:07 AM
...
पटमदा. कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग झारखंड के चलंत पशु चिकित्सालय टीम बुधवार को पटमदा के जोड़सा व खेड़ुआ गांव पहुंचकर पशुपालकों को जरूरत के हिसाब से दवाइयां उपलब्ध करायी. पिछले दिनों प्रभात खबर में छपी रिपोर्ट के बाद विभाग द्वारा चलाये अभियान में जिन किसान सह पशुपालकों की मुर्गियों की मौत बीते दिनों अज्ञात बीमारी से हुई थी. उन किसानों के घर से मुर्गियों का सैंपल लिया गया. जो जांच के लिए रांची भेजा जायेगा. टीम में शामिल पटमदा के पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुमन विश्वास ने बताया कि बीते दिनों विभिन्न समाचार पत्रों में अज्ञात बीमारी से मुर्गियों के मौत होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. इसके बाद टीम ने चिह्नित गांवों का दौरा करते हुए पीड़ित पशुपालकों से मिलकर समस्याओं को जाना और दवाइयां भी दीं गई. उन्होंने बताया कि मुर्गियों की लिए गए सैंपल का जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मुर्गियों की मौत कैसी हुई पता चल जाएगा. टीम ने कई किसानों के बेलों का इलाज भी किया. टीम में मनोरंजन कुंभकार, रवींद्र प्रमाणिक, शरत चंद्र माहली, संजय कुमार सिंह व अवधेश उपाध्याय शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है