East Singhbhum News : नामजद की पहचान के लिए बंगाल व बिहार जायेगी एसआइटी

घाटशिला के हेंदलजुड़ी में मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा का मामला, एसआइटी ने आवेदनों की स्वीकृति देने वालों से पूछताछ शुरू की

By ATUL PATHAK | July 15, 2025 11:45 PM

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा की जांच के लिए पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी के निर्देश पर एसआइटी (स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम) का गठन किया गया है. इस मामले में आवेदनों के सत्यापन करने व स्वीकृति देने वाले कम दोषी नहीं हैं. एसआइटी ने संबंधित लोगों से पूछताछ शुरू की है. उनपर गाज गिर सकती है. नामजद लाभुकों की पहचान कर कार्रवाई होगी. इसके लिए एसआइटी बंगाल और बिहार जायेगी.

12 सदस्यीय टीम का नेतृत्व घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर करेंगे. इसमें मुसाबनी के डीएसपी संदीप भकत, घाटशिला थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह, गालूडीह के कुमार इंद्रेश, धालभूमगढ़ के मो.हमजा, मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार आदि शामिल हैं. खबर है कि 172 लाभुकों के खाते में राशि गयी है. हालांकि, कितनी राशि है, उसकी जानकारी प्राथमिकी में नहीं है. इस मामले में हेंदलजुड़ी के पूर्व पंचायत सचिव पुष्पा कुमारी पोद्दार को शोकॉज किया गया है. वर्तमान पंचायत सचिव मंगल टुडू के बयान पर मामला दर्ज हुआ है. ज्ञात हो कि इस मामले में बिहार के किशनगंज और पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के कुल 172 अल्पसंख्यक लाभुकों के खिलाफ गालूडीह थाना में केस दर्ज हुआ है. हेंदलजुड़ी पंचायत में कुल 409 आवेदनों को मंईयां सम्मान योजना की स्वीकृति मिली थी. इनमें 172 लाभुक फर्जी निकले हैं. पंचायत के सैकड़ों गरीब के आवेदन को स्वीकृति नहीं मिली है.

तीन स्तर पर होता है सत्यापन:

दरअसल, मंईयां योजना के आवेदनों का तीन स्तर पर सत्यापन होता है. पहला वीएलइ (प्रज्ञा केंद्र) के पास लॉगिंग और पासवर्ड है. दूसरा पंचायत सचिव और तीसरा बीडीओ. तीनों के सत्यापन के बाद आवेदन जिला जाता है. सोमवार को एसआइटी ने हेंदलजुड़ी पंचायत जाकर वीएलइ रमेश मुर्मू से पूछताछ की. उसके जवाब से टीम संतुष्ट नहीं दिखी. वीएलइ के बाद पंचायत सचिव और बीडीओ आवेदन को सत्यापन करते हैं.

– पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया है. टीम ने प्रारंभिक जांच शुरू की है. पंचायत और प्रखंड स्तर पर जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा. टीम के सदस्य दर्ज नाम का सत्यापन के लिए बिहार और बंगाल भी जायेंगे.

– अजीत कुमार कुजूर

, घाटशिला 
एसडीपीओ सह एसआइटी के लीडर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है