East Singhbhum News : आरक्षण तय, कई पूर्व पार्षद अपने वार्ड से नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

चाकुलिया नगर पंचायत चुनाव

By AKASH | December 24, 2025 11:57 PM

चाकुलिया. चाकुलिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर झारखंड सरकार ने वार्डवार तय आरक्षण गजट का प्रकाशन किया गया है. चाकुलिया नगर पंचायत में कुल 12 वार्ड हैं. 12 वार्डों के लिए जाति और लिंग आरक्षित सीटों की घोषणा कर दी गयी है. आरक्षण की घोषणा के बाद अब कई वार्डों के पूर्व पार्षद चुनाव लड़ने से वंचित हो जाएंगे. इसी प्रकार कई सीटें महिला के लिए आरक्षित होने से पुरुष प्रत्याशियों की उम्मीद पर पानी फिर गया है.

वार्ड संख्या 9 की सीट महिला ओबीसी वन के लिए आरक्षित है. अब पूर्व पार्षद असगर खान चुनाव लड़ने से वंचित हो जाएंगे. इसी प्रकार वार्ड संख्या 12 की सीट भी एसटी महिला हो जाने से पूर्व पार्षद रायसेन सोरेन अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. इस बार चुनाव में 5 वार्ड से महिला प्रत्याशी अपना किस्मत आजमाएंगी. छह वार्डों में जाति का आरक्षण नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है