East Singhbhum News : फूलडुंगरी अंडरपास व बहरागोड़ा पीडब्ल्यूडी चौक पर ओवरब्रिज बनना जरूरी, हादसे में जा रहीं जानें
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले सांसद विद्युत महतो, जनहित के मामलों को रखा
घाटशिला. जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर अपने क्षेत्र की समस्याओं व आवश्यकताओं से जुड़ीं मांगों का पत्र सौंपा. सांसद ने कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रहीं सड़क दुर्घटनाएं, जर्जर मार्ग, अधूरे अंडरपास-ओवरब्रिज और बढ़ते औद्योगिक आवागमन की वजह से लोगों में भय और असुविधा की स्थिति है. समस्याओं के त्वरित समाधान जरूरी है. घाटशिला में फूलडुंगरी अंडरपास का कार्य वर्षों से लंबित है. रोज हजारों लोग खतरा उठाकर सड़क पार करते हैं. इसी तरह बहरागोड़ा पीडब्ल्यूडी चौक बस पड़ाव के समीप अंडरपास नहीं होने से कई लोगों की जान जा चुकी है. यहां ओवरब्रिज या अंडरब्रिज अति आवश्यक है.
जमशेदपुर-ओडिशा कनेक्टिविटी को मजबूत किया जाये :
भारतमाला परियोजना से जमशेदपुर शहर को बाइपास करते हुए ओडिशा के टांगबिल्ला (एनएच-49 व एनएच-220 जंक्शन) तक नये पथ का प्रस्ताव रखा गया है. एनएच-33 के समीप जमशेदपुर के पारडीह काली मंदिर से पटमदा, काटिन, बांदवान, झिलमिली होते हुए बांकुड़ा तक नया मार्ग बनना आवश्यक है. इससे टाटा स्टील (जमशेदपुर) और दुर्गापुर स्टील सिटी के बीच सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होगी. वर्तमान एनएच-220 को चाईबासा-हाता से आगे जादूगोड़ा, मुसाबनी, गुड़ाबांदा होते हुए ओडिशा के बंबई चौक तक विस्तारित करने का अनुरोध किया गया. इसे एनएच-18 से जोड़ने से दोनों राज्यों के बीच परिवहन नेटवर्क मजबूत होगा. जमशेदपुर लिट्टी चौक, बागबेड़ा, सुंदरनगर, तुरामडीह, तिरिलडीह, सोनारडीह- पटहेसल मार्ग (लंबाई 28 किमी) का प्रस्ताव है. इसमें 11 किमी शहरी भाग एलेवेटेड शामिल है.सीआरआइएफ फंड से पांच सड़कों के निर्माण का अनुरोध
सांसद ने मंत्री को पांच सड़कों का निर्माण सीआरआइएफ (केंद्रीय सड़क अवसंरचना कोष) से कराने का अनुरोध किया. ये सड़कें अत्यंत जर्जर हैं. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में हैं. जनहित में इनका निर्माण आवश्यक है.प्रस्तावित मार्ग
1. एनएच-6 कालियाडिंगा से चित्रेश्वर, रांगुनिया, कुमारडुबी होते हुए एनएच-6 जगन्नाथपुर (प. बंगाल सीमा) तक2. एनएच-18 महेशपुर से ज्योति पहाड़ी पुलिया, जामबनी, आंगारपाड़ा, बालीजुड़ी, पहाड़पुर होते हुए ओडिशा सीमा तक
3. पटमदा के बेलटांड़ चौक से कुलटांड, चुडदा बांसगड़ होकर लछीपुर, मुकरुडीह (प. बंगाल सीमा) तक4. बामडोल घाट पर स्वर्णरेखा नदी में पुल निर्माण (ओडिशा कनेक्टिविटी हेतु)
5. धालभूमगढ़-नरसिंहगढ़ रेलवे फाटक से भैरवपुर, छोड़िया, धड़ासाई, पंपूघाट होकर मुसाबनी-डुमरिया मुख्य पथ (ओडिशा सीमा) तकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
