East Singhbhum News : मानवाधिकार का अर्थ है जियो और जीने दो : डॉ शैलेंद्र कुमार
यामिनी कांत शैक्षणिक संस्थान में मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी
गालूडीह. सालबनी स्थित यामिनी कांत महतो शैक्षणिक संस्थान में बुधवार को यामिनी कल्याणी महतो कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स तथा यामिनी कांत बीएड कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस मनाया गया. मौके पर संगोष्ठी हुई. गालूडीह थाना के एसआइ अजय बागे ने मानवाधिकार पर जानकारी दी. संस्थान के सचिव नारायण प्रसाद ने उन्हें सम्मानित किया. जेकेएम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स के प्राचार्य डॉ आर श्रीकांत नायर ने मानवाधिकार के उल्लंघन रोकने के प्रयास पर चर्चा की. डॉ शैलेंद्र कुमार व डॉ पूनम कुमारी ने मानवाधिकार का स्पष्ट अर्थ जियो और जीने दो पर बल दिया. संस्थान के निदेशक डॉ सुमंत सेन ने मानवाधिकार के संरक्षण के लिए जागरुकता पर जोर दिया. मौके पर सहायक व्याख्याता सुशांति कुमारी, अनीता महतो ने मानवाधिकार पर पेपर प्रस्तुत किया. प्रशिक्षु सीमा निखत, स्वीटी कुमारी, निर्मल, सुश्री बनर्जी, सोनालिका महतो, ज्योति कुमारी, लिपिका मुर्मू ने अपना पेपर को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया.
राष्ट्र गान के बाद नाटक, नृत्य किया प्रस्तुत:
मौके पर राष्ट्र गान के बाद नृत्य व नाटक प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर सचिव नारायण प्रसाद, संजू राय, डॉ सुमंत सेन, डॉ आर श्रीकांत नायर, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ पूनम कुमारी, डॉ आशा वर्मा, डॉ पूनम कुमारी कर्ण, डॉ नंदन दास, सहायक व्याख्याता श्यामली दत्ता, सुशांति कुमारी, गीताश्री, पूनम टुडू, प्रीति कुमारी, अंगना सरकार, पिंकी सिंह, विवेक रंजन कुईला, प्रमित सिट, विनीता टुडू, अनीता महतो आदि उपस्थित थे.जाति, लिंग, धर्म और राष्ट्रीयता पर भेदभाव का विरोध करें : डॉ बसंत पंडित
गालूडीह. सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार को मानवाधिकार दिवस मनाया गया. प्राचार्य डॉ बसंत पंडित ने कहा कि हर व्यक्ति को सम्मान और न्याय के साथ जीने का अधिकार मिले. जाति, लिंग, धर्म, राष्ट्रीयता या किसी अन्य आधार पर भेदभाव नहीं होना चाहिए. महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाषण, कविता व पीपीटी प्रस्तुतीकरण से बताया कि मानवाधिकार दिवस हमें संकल्प लेने का अवसर देता है. हम अन्याय के खिलाफ आवाज उठायेंगे. कमजोरों का साथ देंगे और समानता को बढ़ावा देंगे. आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग भेदभाव के शिकार हैं. हिंसा का सामना करते हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य से वंचित हैं. अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से दूर हैं. हम छोटी-छोटी बातों में न्याय, सम्मान और समानता का पालन करें, तो समाज में बड़े बदलाव ला सकते हैं. बीएड संकाय के विद्यार्थियों के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें प्रथम सोमा महतो, द्वितीय रूपा सोरेन और तृतीय भानु प्रिया सरदार रही. मौके पर प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी, सुंदरम प्रियदर्शी, राजेश्वर वर्मा, डॉ अरिंदम सिंह, प्राध्यापिका कुमारी प्रियंका, नमिता भगत व कमलेंदु रॉय मौजूद थे.नरसिंहगढ़ प्लस टू स्कूल में जागरुकता शिविर
धालभूमगढ़. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में नरसिंहगढ़ प्लस टू हाई स्कूल में जागरुकता शिविर लगाया गया. यहां बच्चों को मानवाधिकार की जानकारी दी गयी. मौके पर धालभूमगढ़ थाना के एएसआइ फिलिप कुजूर, पीएलवी कार्तिक महतो, मुन्ना हांसदा, प्रधानाध्यापक निर्मलेन्दु महतो, अंबिका दास आदि उपस्थित थे. शिविर में बच्चों को मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
