Seraikela Kharsawan News : सत्संग से जीवन बदलता है, मन व तन होता है पवित्र : सुनील कुमार

कोवाली : माताजी आश्रम की ओर से सत्संग का आयोजन

By AKASH | December 28, 2025 12:45 AM

कोवाली.

कोवाली थाना क्षेत्र की टांगराइन पंचायत अंतर्गत पुटलुपुंग गांव में माताजी आश्रम हाता की ओर से सत्संग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ ठाकुर मां और स्वामीजी के विशेष पूजा के साथ हुआ. पंडित सुधांशु मिश्र ने पूजा की. मौके पर साहित्यकार सुनील कुमार दे ने कहा कि सत्संग से मन की मैल साफ होती है. सत्संग से जीवन बदलता है और मन और शरीर पवित्र होता है. इस दौरान सुधांशु मिश्र, भवतारण मंडल, देव रंजन मंडल, राजकुमार साहू आदि ने अपने-अपने विचार रखे. भक्ति संगीत कार्यक्रम में भास्कर दे, तरित मंडल, मुकुल मंडल, पूनम मंडल, पतित पावन दास, बलराम गोप आदि ने भाग लिया. इस अवसर पर तपन मंडल, स्वपन मंडल, तरुण मंडल, तपन कुमार मंडल, सावित्री गोप, सुजाता मोड़ल, ब्रह्म पद मोड़ल, उज्ज्वल मंडल, आशुतोष मंडल, बलराम गोप, सुधीर गोप, सनातन महतो, रामकृष्ण सरदार, बीरेंद्र मंडल, अमित मंडल, सुबोध मंडल, भवानी घोष, संतोष मंडल, बेला रानी मंडल, अंजलि मंडल, झरना मंडल, झरना साहू, भानु राणा, असित मंडल, लखन मंडल, अर्जुन मुदी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है