East Singhbhum News : महुलिया में लाखों का सोलर मिनी कोल्ड स्टोर बेकार

जंगल-झाड़ियों से घिर गया सोलर मिनी कोल्ड स्टोर

By ATUL PATHAK | December 18, 2025 12:59 AM

गालूडीह. गालूडीह के महुलिया लैंपस परिसर में कई वर्षों से लाखों की लागत से सोलर मिनी कोल्ड स्टोर तैयार है. विभाग ने लैंपस कमेटी को अब तक हैंडओवर नहीं किया है. यह जंगल-झाड़ियों से घिर गया है. इसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. यह मिनी कोल्ड स्टोर सोलर से संचालित है. इसमें मशीन चलती है, पर गेट में ताला लटका है. कोल्ड स्टोर शुरू होता, तो किसान यहां टमाटर, फूल, गोभी, आलू आदि रख पाते. लैंपस कर्मियों ने बताया कि योजना की जानकारी नहीं है. हम लोगों ने कई बार टमाटर, सहजन में ट्राइ के लिए रखा था. सप्ताह भर बाद निकाला तो सड़ चुका था. चूंकि जानकारी नहीं थी. अंदर कितना तापमान होना चाहिए. यह प्रशिक्षण से पचा चलेगा. इस क्षेत्र के किसान कई वर्षों से कोल्ड स्टोर की मांग कर रहे थे. इस सोलर संचालित मिनी कोल्ड स्टोर से पोस्टर सटा है, जिसमें लिखा है झारखंड सरकार, कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग द्वारा वित्त पोषित सोलर कोल्ड रूम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है