East Singhbhum News : कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता 23 से घाटशिला में
प्रतियोगिता में 20 महाविद्यालयों के करीब 500 खिलाड़ी लेंगे भाग
घाटशिला.
कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता 23 व 24 दिसंबर को घाटशिला के आइसीसी के परेड ग्राउंड में होगी. घाटशिला महाविद्यालय की मेजबानी में प्रतियोगिता होगी. इसमें केयू से संबद्ध लगभग 20 महाविद्यालयों के करीब 500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि आइसीसी के कार्यपालक निदेशक श्याम सुंदर सेठी उपस्थित होंगे. वहीं, 24 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह में कोल्हान विवि की कुलपति को प्रधान अतिथि के रूप में शामिल होने का आग्रह किया गया है. प्रतियोगिता में ट्रैक एंड फील्ड के कुल 15 इवेंट्स होंगे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन बेंगलुरु में होने वाली इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए होगा. वे कोल्हान विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे. मालूम हो कि पिछले चार वर्षों से घाटशिला महाविद्यालय इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है. इसमें आइसीसी का भरपूर सहयोग मिलता रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
