East Singhbhum News : घाटशिला फुटबॉल लीग 2025: पावड़ा और अमराघुटू की टीम जीती

एवाइसी पावड़ा के खुदीराम व अमराघुटू के नरेश ने हैट्रिक गोल किया

By ATUL PATHAK | July 25, 2025 12:02 AM

घाटशिला. घाटशिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित फुटबॉल चैंपियन लीग 2025 में गुरुवार को पहले मैच में ए डिवीजन के एवाइसी पावड़ा की टीम ने बीटीएमसी भागाबांधी को 4-1 से मात दी. पावड़ा के खुदीराम टुडू ने लगातार तीन गोल कर लीग का पहला हैट्रिक दागा, जबकि चौथा गोल राजाराम हेंब्रम ने किया. वहीं, भागाबांधी के गणेश महाकुड़ ने मात्र एक गोल किया. मैच के मुख्य रेफरी जितेन हेंब्रम थे, जबकि जोगेश्वर मुर्मू, मंगल मुर्मू और चंदन टुडू सहायक रेफरी रहे.

नॉक आउट चरण की शुरुआत:

लीग के सभी मैच नॉक-आउट आधार पर खेले जाएंगे. दिन के दूसरे मैच में ए डिवीजन टुडू सपोर्टिंग अमराघुटू ने दमदार प्रदर्शन करते हुए केएएम भागाबांध को 4-0 के अंतर से पराजित किया. टुडू स्पोर्टिंग के नरेश टुडू ने हैट्रिक गोल किया, जबकि चौथा गोल सुरेश मांडी के खाते में गया. मुख्य रेफरी कालीपद हांसदा थे, जबकि सहायक रेफरी के रूप में दिलीप मुर्मू, गोविंद मुर्मू और दुर्गा मार्डी रहे. इसकी जानकारी एसोसिएशन के सचिव शक्ति प्रसाद धल ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है