East Singhbhum : घाटशिला बी को हराकर करनडीह बना विजेता
17वां विजय बोस क्रिकेट टूर्नामेंट : बेहतर गेंदबाजी के लिए प्रवीण पटेल को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
धालभूमगढ़. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 17वां विजय बोस क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच धालभूमगढ की मेजबानी में नरसिंहगढ़ हाइस्कूल प्लस टू मैदान में खेला गया. दूसरे दिन घाटशिला बी और करनडीह के बीच मैच खेला गया. करनडीह की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 240 रन बनायी. इसमें युवराज ने 56 गेंदों पर 3 छक्के 8 चौके की मदद से 70 रन बनाये. ऋतिक गौड़ ने 45 गेंदों पर 2 छक्के और सात चौके की मदद से 50 रन एवं चितरंजन प्रधान ने 39 गेंद पर एक छक्का और 6 चौका की मदद से 46 रन बनाए. घाटशिला की ओर से गेंदबाजी में कौशिक सोरेन 6 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट और सलमान अंसारी ने 5 ओवर 42 रन देकर दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी घाटशिला बी की टीम 15.3 ओवर में ही ऑल आउट होकर मात्र 87 रन बना सकी. करनडीह ने 153 रन से मैच जीत लिया. घाटशिला बी की ओर से बल्लेबाजी करने आये सुमित कुमार ने 17 गेंद में 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 32 रन बनाये. करनडीह के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. इसमें प्रवीण पटेल ने 5.3 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट तथा राजू ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिये. मैच का मैन ऑफ द मैच प्रवीण पटेल को दिया गया. मैच के अंपायर अरशद अहमद और आसिफ अली तथा स्कोरर शेख शमीम थे . आज का मैच : डुमरिया बनाम कासीदा बी के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
