East Singhbhum News : पुरुष वर्ग में बहरागोड़ा कॉलेज और जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज ने जीते मैच

महिला वर्ग. महिला कॉलेज चाईबासा ने मझगांव डिग्री कॉलेज को हराया

By AKASH | December 21, 2025 12:11 AM

बहरागोड़ा .

कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट (पुरुष एवं महिला) 2025-26 का शुभारंभ शनिवार को बहारागोड़ा स्थित वीणापाणि स्टेडियम में हुआ. पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता 20 से 24 दिसंबर तक आयोजित होगी. इस मौके पर डॉ हसन इमाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस अवसर पर झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी भी मौजूद थे. प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मैच खेले गये. पुरुष वर्ग में पहला मैच बहरागोड़ा कॉलेज और जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के बीच खेला गया. इसमें बहरागोड़ा कॉलेज ने 4-3 से जीत दर्ज किया. दूसरा मैच बहरागोड़ा कॉलेज और जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के बीच हुआ. इसमें जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज ने 7-0 से जीत दर्ज किया. तीसरा मैच महिला वर्ग के लिए खेला गया. इसमें महिला कॉलेज चाईबासा का भिड़ंत डिग्री कॉलेज मझगांव से हुआ. इसमें महिला कॉलेज चाईबासा ने 2-0 गोल से विजय प्राप्त किया. इस अवसर पर वीणापाणि स्टेडियम में अशोक कर, मनोज पाठक, मुखिया रेखा रानी मुर्मू मौजूद रहे. कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा से पीटीआई अमरेश दास भी मौजूद रहे. इस मौके पर काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है