East Singhbhum News : घर हो या कार्यस्थल, सुरक्षा का पालन करना जरूरी : डॉ अरविंद

यूसिल नरवा पहाड़ माइंस में सुरक्षा सप्ताह पर समारोह का आयोजन

By ATUL PATHAK | December 18, 2025 11:42 PM

नरवा. यूसिल की नरवा पहाड़ माइंस में सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन सुरक्षा जागरुकता को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि डॉ अरविंद कुमार (डीडीएमएस, विद्युत, रांची), डीजीएमएस माइंस ऑफ ग्रुप जादूगोड़ा के एम माहली व कॉनवेनर जीपी आरके दास मौजूद थे. मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि सुरक्षा के मायने हजार होते हैं, पर सुरक्षा से ही जीवन में बहार है. उन्होंने कहा कि चाहे घर हो या कार्यस्थल सुरक्षा अपनाना हमारी जिम्मेदारी है. वहीं, डीजीएमएस जादूगोड़ा के एम माहली ने कहा कि सुरक्षा की शुरुआत घर से होती है. कार्यस्थल पर हमें हमेशा सावधानीपूर्वक सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करना चाहिये. हमारी सुरक्षा परिवार से जुड़ी है. इस अवसर पर कॉनवेनर जीपी आरके दास सहित अन्य अधिकारियों ने भी सुरक्षा पर अपने विचार रखे. मौके पर जादूगोड़ा माइंस के हर्ष गुप्ता, नरवा पहाड़ माइंस के खोमराज, तुरामडीह माइंस के सत्य प्रकाश, विवेक कुमार, सुरदा कॉपर माइंस के धनंजय कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है