East Singhbhum News : 15 दिनों में तीन माह का राशन वितरण संभव नहीं, समय मिले

15 दिनों में तीन माह का राशन वितरण संभव नहीं, समय मिले

By ATUL PATHAK | May 21, 2025 11:58 PM

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा के फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने बुधवार को सीओ को उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों का दिसंबर 2024 से एनएफएसए के तहत निःशुल्क राशन वितरण पर कमीशन बकाया है. इससे दुकानदारों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है. गुड़ाबांदा में जन वितरण प्रणाली व महिला समूह समितियां 28 दुकानों का संचालन करती हैं. अधिकतर दुकानें किराये पर हैं. इसमें लगभग दो माह के भंडारण की क्षमता के साथ दुकान का संचालन किया जाता है. वर्तमान समय में विभागीय निर्देशानुसार जून 2025 में तीन माह, जुलाई व अगस्त का अग्रिम राशन संबंधित गोदामों से उठाव कर वितरण करने का निर्देश दिया है. 1 से 15 जून व जुलाई में 16 से 30 तारीख तक अगस्त माह का राशन वितरण के लिए कहा जा रहा है. समय पर दुकानदारों को राशन मिलना, डीएसडी की समस्या, और टू जी ई पास मशीन में नेटवर्क व सर्वर की समस्या बनी रहती है. ऐसे में एक ही माह में तीन माह का राशन दुकानदारों द्वारा लाभुकों के बीच वितरण करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. राशन वितरण के एक माह का समय मांगा गया मौके पर विजय माहली, पप्पू शामल, हरिशंकर महतो, अमर पांडा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है