East Singhbhum News : रक्तदाताओं को हेलमेट देकर किया सम्मानित

घाटशिला : कालचिती में रक्तदान शिविर आयोजित, 97 यूनिट रक्त संग्रह

By ATUL PATHAK | November 30, 2025 11:47 PM

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत भवन में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन और मुखिया बैजनाथ मुर्मू ने शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में कुल 97 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. देजिप सदस्य व डॉ सुनीता ने रक्तदाताओं को हेलमेट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान दें. उन्होंने घाटशिला में ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर राज्य सरकार की उदासीनता पर चिंता जतायी और कहा कि इस दिशा में सार्थक पहल की जानी चाहिये. हेल्थ पॉइंट हॉस्पिटल रांची के श्रवण पासवान, सागरिका महतो, इराम फातिमा और विकास कुमार ने रक्त संग्रह किया. शिविर का आयोजन कुर्मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सपन महतो के देखरेख में हुआ. शिविर में कालचिती पंचायत और ग्रामवासी रक्तदान कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार महतो, सचिव विजन कुमार महतो, बुलेट महतो, धनंजय महतो, लालटू महतो, बिजन महतो, राजेश महतो, शिवम महतो, धर्मेंद्र महतो, जीतेन महतो, प्रकाश महतो, सूरज महतो आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है