East Singhbhum News : हाई रिस्क माताओं के ‘सुरक्षा कवच’ होंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता
घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी पंचायत भवन परिसर में सोमवार को आइक्योर टेकसॉफ्ट और एमएसडी फॉर मदर्स के सहयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य व मातृत्व देखभाल पहल की शुरुआत हुई.
घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी पंचायत भवन परिसर में सोमवार को आइक्योर टेकसॉफ्ट और एमएसडी फॉर मदर्स के सहयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य व मातृत्व देखभाल पहल की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन मुखिया रायश्री सामद, पंचायत सचिव प्रियंका एक्का और एएनएम झरना दास को प्रबंधक गार्गी मैत्रो ने पौधा देकर किया. मौके पर आइक्योर की प्रबंधक गार्गी मैत्रो ने बताया कि यह पहल विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए है. सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं तक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचायेंगे. हम घाटशिला की 10 पंचायतों में कार्यक्रम चला रहे हैं.कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर चिकित्सीय उपकरण दिये गये
एक वर्ष तक चलने वाले कार्यक्रम का लक्ष्य हाई-रिस्क माताओं (कुपोषण, गर्भपात का पूर्व इतिहास या गंभीर बीमारी का खतरा) की पहचान कर समय पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है. गार्गी मैत्रो ने बताया कि आइक्योर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाला सामाजिक स्वास्थ्य संगठन है. यह अंतिम पंक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचने के लिए कार्य कर रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर चिकित्सीय उपकरण दिये गये हैं. वे महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और मॉनिटरिंग करेंगे. गंभीर स्थिति में दूरभाष चिकित्सा (टेलीमेडिसिन) प्लेटफॉर्म के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श कराया जायेगा. विम्स नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म से प्रत्येक गर्भवती महिला की निरंतर निगरानी की जायेगी.मॉडल से मातृत्व स्वास्थ्य में बड़ा सुधार संभव
आइक्योर के सीइओ सुजय संत्रा ने कहा कि तकनीक-सक्षम सामुदायिक मॉडल से मातृत्व स्वास्थ्य में बड़ा सुधार संभव है. मुखिया रायश्री सामद ने कहा कि यह पहल हमारे गांव की माताओं व बच्चों के लिए सुरक्षित भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी. कार्यक्रम में पार्थ सारथी हालदार, संजय मंडल, तपती मिश्रा, बिनौती भकत, ललिता कर्मकार, गीता दास सहित कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
