East Singhbhum News : पटमदा बस्ती में सात माह से चापाकल और जलमीनार खराब, दर्जनों परिवार प्रभावित
पूर्व में मिस्री द्वारा जलमीनार व खराब चापाकल का मरम्मत किया गया था
पटमदा.
पटमदा प्रखंड मुख्यालय से करीब दो किमी दूर बस्ती में पिछले सात माह से सोलर संचालित जलमीनार व चापाकल खराब रहने से बस्ती के दर्जनों परिवार इससे प्रभावित है. महिलाएं दूसरे के घर से पानी लाकर प्यास बुझाने रही है. शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने खाली बर्तन के साथ जलमीनार के सामने प्रदर्शन कर जलमीनार व चापाकल मरम्मत की मांग की है. इस संबंध में बस्ती की अंजना महतो, ममता महतो, सुनीता महतो, पद्मा प्रमाणिक, सरला प्रमाणिक, सस्ता प्रमाणिक व सुंदरा महतो ने बताया कि बस्ती में एक ही चापाकल और जलमीनार है. जो पिछले सात महीने से खराब है. गांव की महिलाओं ने बताया कि महीने भर चलने वाला टुसू पर्व नजदीक है. उसके पहले अगर जलमीनार और चापाकल की मरम्मत नहीं हुई तो ग्रामीणों की परेशानी और अधिक बढ़ जायेगी. पूर्व में मिस्री द्वारा जलमीनार व खराब चापाकल का मरम्मत किया गया था, उसके एक महीने तक चलने के बाद फिर से दोनों खराब हो गये. पटमदा बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से मामले की जानकारी मिलने के बाद मैंने विभाग के जेई को मरम्मत करवाने का निर्देश दे दिया हैं. बहुत जल्द जलमीनार व चापाकल की मरम्मत की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
