East Singhbhum News : गोबरघुसी उच्च विद्यालय को 14 वर्षों में भवन नहीं मिला, पढ़ाई प्रभावित

पटमदा प्रखंड के मध्य विद्यालय गोबरघुसी को वर्ष 2011 में उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दर्जा मिला, लेकिन इतने वर्षों बाद भी विद्यालय को अपना भवन नहीं मिला है.

By AKASH | August 24, 2025 11:45 PM

पटमदा.

पटमदा प्रखंड के मध्य विद्यालय गोबरघुसी को वर्ष 2011 में उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दर्जा मिला, लेकिन इतने वर्षों बाद भी विद्यालय को अपना भवन नहीं मिला है. नक्सल प्रभावित इस सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय भवन के साथ-साथ विषयवार और छात्र-शिक्षक अनुपात में भी भारी कमी है. प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को पुरानी, जर्जर भवनों में पढ़ना पड़ता है, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. विद्यालय में बेंच, डेस्क, चहारदीवारी और शौचालय की भी कमी है. अब इसे प्लस टू में अपग्रेड करने की तैयारी की जा रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र बेसरा ने बताया कि कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थी एक ही कक्षा में और कक्षा 4-5 के विद्यार्थी एक दूसरे कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं. वर्तमान में 545 विद्यार्थी नामांकित हैं, जिनमें 225 विद्यार्थी कक्षा 1 से 8 और 320 विद्यार्थी कक्षा 9-10 में पढ़ते हैं. स्कूल परिवार ने स्थानीय सांसद, विधायक एवं प्रशासन से शिकायत की, पर कोई सुधार नहीं हुआ है. कक्षा 10 की छात्रा आयुषी चटर्जी ने बताया कि भारी बारिश में छत से पानी रिसने की वजह से कक्षा में बेंच, डेस्क और किताबें भीगी जाती हैं, जिससे पढ़ाई में बहुत दिक्कत होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है