East Singhbhum News : घाटशिला बी ने सुरदा को 147 रनों से हराया

18वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

By AKASH | December 12, 2025 11:35 PM

घाटशिला.

राखा काॅपर स्टेडियम में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 18वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को घाटशिला और सुरदा के बीच मैच खेला गया. घाटशिला बी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 225 रन बनाये. टीम के विक्की शर्मा ने 49 रन व ऋषभ सिन्हा और रिशु ने 38-38 रनों का योगदान दिया. सुरदा के गेंदबाज अशरफ अंसारी व करण मार्डी ने सर्वाधिक दो-दो विकेट लिये. इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी राखा की टीम 16.5 ओवर में 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. यह मैच घाटशिला बी ने 147 रन जीत लिया. सुरदा के करण मार्डी व कमलेश ने सर्वाधिक 13-13 रन बनाये. घाटशिला बी के रिशु कुमार व ऋषभ ने सर्वाधिक दो-दो विकेट झटके. मैन ऑफ द मैच रिशु कुमार को चुना गया. अंपायर अभिजीत दास और संदीप मिश्रा व स्कोरर आशीष सिंह थे.

आज का मैच :

राखा कॉपर स्टेडियम में मऊभंडार और काशिदा बी के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है