East Singhbhum News : पूर्व मंत्री रामदास की जयंती पर दौड़ेगा घाटशिला
पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि देने के लिए रन फॉर आरडीएस का आयोजन होगा
गालूडीह.
पूर्व मंत्री सह घाटशिला के पूर्व विधायक रामदास सोरेन की जयंती पर एक जनवरी, 2026 को रन फॉर आरडीएस (रामदास सोरेन) का आयोजन होगा. इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने गालूडीह के एक होटल में बैठक की. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मंच मैदान से होगा. 10 किमी की मैराथन दौड़ मऊभंडार स्थित ताम्र प्रतिभा मंच मैदान से शुरू होकर सुरदा क्रॉसिंग होते हुए पुनः ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में समाप्त होगी. इसकी शुरुआत प्रातः 8 बजे होगी. प्रतिभागियों को पंजीकरण कराना है. इच्छुक लोग क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं.झामुमो के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, महिला मोर्चा की नेत्री, प्रखंड कमेटी के सदस्य, प्रभारी, सभी पंचायतों के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष सुबह 6 बजे पहुंचेंगे. रन फॉर आरडीएस का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर विधायक सोमेश सोरेन करेंगे. बैठक में दुर्गा चरण मुर्मू, काजल डॉन, आनंद गोयल, रतन महतो, दुर्गा मुर्मू, पिंटू महतो, बबलू हुसैन, सिप्पू शर्मा, बादल किस्कू आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
