East Singhbhum News : रोलाघुटू में गंगा नारायण सिंह की जयंती 25 अप्रैल को

सात टीमें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी, ड्रामा का होगा मंचन

By ANUJ KUMAR | April 20, 2025 11:18 PM

पोटका. जुड़ी पंचायत के आंग मेस्काल आहला क्लब रोलाघुटू की बैठक अध्यक्ष सुकलाल सरदार की अध्यक्षता में रविवार को आमगौड़ा मैदान में हुई. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 अप्रैल को चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस कार्यक्रम के तहत सुबह दस बजे आदिवासी भूमिज युवा मंच की ओर से निकाली जानेवाली बाइक रैली का स्वागत किया जायेगा. इसके बाद सामूहिक रूप से वीर शहीद गंगा नारायण सिंह को श्रद्धांजलि दी जायेगी. दोपहर तीन बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील फाउंडेशन के शिव शंकर कांडेयोंग, उपप्रमुख उर्मिला सामाद, मुखिया सुकलाल सरदार, वार्ड सदस्य बासंती सरदार, ग्राम प्रधान मंजु सरदार आदि भाग लेंगे. यहां हाकाई, खापरसाई, ढाकढोल, सिजुलता, कीताडीह (भूमिज नृत्य), पोड़ा भुमरी (हो नृत्य), वीरसिंहडीह (संथाल नृत्य) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा, जबकि शाम सात बजे से हेसलआमदा पंचायत के टोपगाड़िया टीम द्वारा भूमिज ड्रामा का मंचन किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने के लिये क्लब के सदस्यों में जिम्मेदारी बांटी गयी. बैठक में मुख्य रूप से दशरथ सरदार, चांदराई सरदार, गयाराम सरदार, कृष्ण सिंह सरदार, विष्णुपद सरदार, मिंटू सरदार, आनंद सरदार, जयलाल सरदार, शेखर सरदार, धुमा सरदार, भीम सरदार, कालका सरदार, निरंजन सरदार, किलटू सरदार, सुधांशु सरदार, धनपति सरदार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है