East Singhbhum News : गजराज द ब्लड, वीडी इलेवन, एवरेस्ट क्लब और स्कॉर्पियन जीते

घाटशिला : 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

By AKASH | December 12, 2025 11:34 PM

घाटशिला.

एचसीएल/आइसीसी की ओर से प्रायोजित 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को मऊभंडार स्पोर्ट्स मैदान में चार मुकाबले खेले गये. पहले मैच में गजराज द ब्लड चाकुलिया ने 7 विकेट से, दूसरे मुकाबले में वीडी इलेवन जमशेदपुर ने 45 रनों से, तीसरे मैच में एवरेस्ट क्रिकेट क्लब मुसाबनी ने व चौथे मुकाबले में स्कॉर्पियन जमशेदपुर ने 5 विकेट से जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया.

चाकुलिया ने घाटशिला को हराया

पहला मुकाबला रॉयल वॉरियर्स घाटशिला बनाम गजराज द ब्लड चाकुलिया के बीच खेला गया. चाकुलिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. रॉयल वॉरियर्स ने 8 ओवर में 53/6 रन बनाये, जिसमें करण ने सर्वाधिक 23 रनों को योगदान दिया. जवाब में चाकुलिया ने 5.4 ओवर में 57/3 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. भोला ने नाबाद 26 रन व सुमित ने 11 रन जोड़े.

वीडी इलेवन जमशेदपुर ने शिवरामपुर को दी मात

दूसरा मुकाबला वीडी इलेवन जमशेदपुर और शिवरामपुर बॉयज मुसाबनी के बीच मैच खेला गया. शिवरामपुर ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना. जमशेदपुर ने 8 ओवर में 105/3 रन बनाये. टीम के कुश ने नाबाद 50 रन और रोहित ने 33 रन बनाये. जवाब में शिवरामपुर की टीम 8 ओवर में 60/7 रन ही बना सकी. टीम के मिकी ने 17 और एलेक्स ने 14 रन बनाये.

एवरेस्ट क्रिकेट क्लब मुसाबनी की दमदार जीत

तीसरा मैच एवरेस्ट सीआर क्रिकेट क्लब मुसाबनी और टीम वॉरियर्स जमशेदपुर के बीच खेला गया. मुसाबनी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया. टीम वॉरियर्स ने 8 ओवर में 68/7 रन बनाये. टीम के शंभू ने 19 व रितेश ने 14 रनों का योगदान दिया. जवाब में मुसाबनी ने 4.4 ओवर में 69/3 रन बनाकर मैच जीत लिया. सौरव ने नाबाद 23 रन और रिंटू ने नाबाद 16 रन बनाये.

स्कॉर्पियन जमशेदपुर की 5 विकेट से जीत

चौथे मैच में अमन इलेवन मुसाबनी ने 8 ओवर में 58/7 रन बनाये. सुमित ने 16 और शिवम ने नाबाद 11 रनों का योगदान दिया. जवाब में स्कॉर्पियन जमशेदपुर ने 6.2 ओवर में 60/5 रन बनाकर मैच जीत लिया. टीम के असलम ने 16 रन व अरजु ने 14 रन जोड़े. मैच के अंपायर ए चटर्जी, एस भट्टाचार्य, स्कोरर गुरु वचन सिंह, उद्घोषक जेके उपाध्याय, एनके राय ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है