East Singhbhum News : फोर्टिफाइड चावल का नि:संकोच उपयोग करें: संयुक्त सचिव

केंद्र के संयुक्त सचिव ने पोटका का दौरा कर जविप्र दुकानों का हाल जाना

By ATUL PATHAK | July 12, 2025 12:17 AM

पोटका. भारत सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के संयुक्त सचिव रविशंकर के नेतृत्व में केंद्रीय टीम शुक्रवार को प्रखंड पहुंची, यहां कालिकापुर पंचायत में जन वितरण प्रणाली दुकानदार उमा गुप्ता की दुकान का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान टीम ने दुकान में चावल और गेहूं के भंडारण की स्थिति, स्टॉक रजिस्टर व विभागीय अभिलेखों की जांच की. संयुक्त सचिव रविशंकर ने स्टॉक रजिस्टर के अनुसार खाद्यान्न का स्टॉक देखा. उन्होंने जून, जुलाई व अगस्त के राशन वितरण पर दुकानदारों से पूछताछ की. टीम ने गोदाम में उपलब्ध अनाज की गुणवत्ता को भी परखा. दुकानदार की उपस्थिति में कार्डधारियों के बीच को चना दाल वितरित किया गया. मौके पर उन्होंने कार्डधारियों से कहा कि सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण फोर्टिफाइड चावल दिया जा रहा है, इस चावल का नि:संकोच उपयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है