East Singhbhum News : कालाझोर और लोवागोड़ा के किसानों ने श्रमदान से खेतों तक पहुंचाया नहर का पानी
घाटशिला की हेंदलजुड़ी पंचायत के कालाझोर और लोवागोड़ा गांवों के सैकड़ों किसानों ने नहर की सफाई के लिए श्रमदान किया.
गालूडीह.
घाटशिला की हेंदलजुड़ी पंचायत के कालाझोर और लोवागोड़ा गांवों के सैकड़ों किसानों ने नहर की सफाई के लिए श्रमदान किया. श्रमदान कर चार किमी लंबी शाखा नहर का पानी फिर से खेतों तक पहुंचने लगा है. भूतियाकोचा के पास मुख्य नहर की शाखा नहर कचरा से बंद हो गयी थी, जिससे खेतों में सिंचाई प्रभावित हो रही थी. किसानों ने बैठक कर नहर की सफाई का फैसला लिया. दिनभर कुदाल, गैता और सावल लेकर नहर में जमा कचरा को हटाया. दुलाल चंद्र हांसदा के नेतृत्व में कालाझोर के किसानों ने दो किमी और लोवागोड़ा के किसानों ने दो किमी नहर की सफाई की. इससे खेतों में पानी पहुंचना शुरू हो गया, जिसका किसानों ने स्वागत किया. बारिश बंद होने और तेज धूप के कारण खेतों में पानी कम हो रहा था. दुलाल हांसदा ने कहा कि अगर सभी गांव के किसान इस तरह श्रमदान से नहर साफ करेंगे, तो सिंचाई की समस्या दूर होगी और प्रशासन या परियोजना पर निर्भर होने की जरूरत कम होगी. श्रमदान में दुलाल चंद्र हांसदा, चीन मुर्मू, अशोक मुर्मू, गुरुदास हेंब्रम समेत अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
