East Singhbhum News : प्रबंधन से वार्ता बेनतीजा, रोजगार व पुनर्वास पर जतायी नाराजगी
यूसिल. मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो होगा आंदोलन
जादूगोड़ा.
यूसिल के विस्थापित परिवारों ने मंगलवार को प्रबंधन के साथ हुई वार्ता बेनतीजा रही. इसके बाद विस्थापितों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर नाराजगी जतायी. मौके पर विस्थापितों ने संयुक्त विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले विस्थापितों ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि रोजगार, पुनर्वास, मुआवजा और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी प्रमुख मांगों को तत्काल पूरा करने की बात कही गयी. विस्थापितों ने बताया कि वर्षों पूर्व भूमि अधिग्रहण के बावजूद आज तक कई परिवारों को न तो स्थायी रोजगार मिला और न ही उचित मुआवजा व पुनर्वास की सुविधा. समिति के सदस्यों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा कई बार आश्वासन दिया गया, लेकिन ठोस कार्रवाई अब तक नहीं उठाया गया. इससे विस्थापित समुदाय आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
ज्ञापन में समिति ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो विस्थापित व्यापक आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी. उन्होंने कहा कि गुजरते समय के साथ विस्थापितों का धैर्य जवाब दे रहा है.र समाधान के बिना आंदोलन को रोका नहीं जा सकता. वहीं यूसिल प्रबंधन ने ज्ञापन प्राप्त करने के बाद कहा कि सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा व मांगों को उच्च प्रबंधन तक पहुंचाया जायेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में बहादुर सोरेन, सुशांत कुमार मंडल, राखाल मंडल, राहुल सोरेन, सुकदेव उरांव और विजय कर्मकार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
