East Singhbhum News : प्रशिक्षण को रोजगार और आत्मनिर्भरता से जोड़ें : एसडीओ

मुसाबनी : क्लस्टर की महिला हथकरघा बुनकरों के लिए कार्यशाला “सृजन” आयोजित

By ATUL PATHAK | December 16, 2025 11:29 PM

घाटशिला. घाटशिला के होटल जेएन पैलेस में मुसाबनी क्लस्टर की महिला हथकरघा बुनकरों के लिए मंगलवार को तीन दिवसीय कार्यशाला “सृजन” का शुभारंभ हुआ. भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन हथकरघा विकास आयुक्त राज्य स्तरीय कार्यालय बुनकर सेवा केंद्र रांची व यूनाइटेड नेशन वूमेन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन हुआ. कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्र ने दीप जलाकर किया. मौके पर बुनकर सेवा केंद्र रांची के उप निदेशक प्रियदर्शी दरिपा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया.

महिलाएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें:

मुख्य अतिथि एसडीओ ने महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया. यह प्रशिक्षण केवल सीखने तक सीमित नहीं रहना चाहिए. इसे आगे बढ़ाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए. प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध है. स्थानीय स्तर पर कच्चे माल के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं, जिससे लागत कम होगी. बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.

महिला बुनकरों के सशक्तीकरण पर जोर:

बुनकर सेवा केंद्र रांची की उप निदेशक प्रियदर्शी दरिपा ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य महिला बुनकरों को सशक्त बनाना, उद्यमिता के लिए प्रेरित करना व सरकारी योजनाओं, पूंजी निवेश और बाजार से जोड़कर आजीविका के नये अवसर उपलब्ध कराना है. कार्यक्रम में नेशनल हैंडलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से डिप्टी मैनेजर शुभोजीत दास उपस्थित थे. वहीं, यूनाइटेड नेशन वूमेन इंडिया की कंसल्टेंट शिरीन कौर और सरन्या ने प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया. धन्यवाद ज्ञापन विश्वनाथ महाली ने किया.

कंसल्टेंट शिरीन कौर ने बताया कि सृजन कार्यशाला का उद्देश्य महिला बुनकरों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करना है. महिलाएं घरेलू व बाहरी कार्य की जिम्मेदारियां निभाती हैं. आत्मविश्वास की कमी के कारण अपने उत्पात को बाजार तक नहीं पहुंचा पाती हैं. कार्यशाला में उन्हें सरकारी योजनाओं, अधिकारों, पंजीकरण, मार्केटिंग व ब्रांडिंग की जानकारी दी जा रही है, ताकि वे सोशल मीडिया व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अपने उत्पाद बेचकर अपना स्वयं का ब्रांड विकसित कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है