चाकुलिया गौशाला में दिनभर घूम रहे हाथी, दहशत

चाकुलिया गौशाला में दिनभर घूम रहे हाथी, दहशत

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 11:32 PM

चाकुलिया.

चाकुलिया स्थित गौशाला में दिनभर जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं. इसके कारण गौशाला में गायों का विचरण लगभग बंद हो गया है. चाकुलिया नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी गौशाला परिसर के पिछले हिस्से में एक विशाल मैदान स्थित है. जहां प्रतिदिन गौशाला की सैकड़ों गायों को चराने के लिए ले जाया जाता है. दो जंगली हाथियों के गौशाला में आश्रय स्थल बना दिये जाने के बाद से गायों को चराने भी काफी परेशानी हो रही है. जंगली हाथी कभी गौशाला की सड़कों पर और कभी गौशाला के काजू के पेड़ों के बीच और कभी घास के खेत में घुसकर खड़े रहते हैं. गौशाला के कर्मचारी सागर धल ने बताया कि काजू के पौधों में काजू के फल आ गये हैं. काजू के फल तोड़ने का समय भी आ गया है. जंगली हाथियों के करण मजदूर काजू के फल भी नहीं तोड़ पा रहे हैं. प्रतिवर्ष गौशाला के काजू के पौधों से लगभग 9 से 10 क्विंटल काजू का उत्पादन होता है. लेकिन हाथियों द्वारा काजू के पौधों व फलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. शुक्रवार की दोपहर गौशाला परिसर में सिंचाई के लिए बिछाये गये पाइप को जंगली हाथी द्वारा तोड़ता हुआ पाया गया. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है था कि हाथी प्यासे हैं और वह पानी ढूंढने के प्रयास में पाइप को तोड़ रहा थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version