East Singhbhum News : बिचौलिये के झांसे में न आयें लैंपस में धान बेचें किसान

विधायक संजीव सरदार ने लैंपस का किया उद्घाटन, बोले

By ATUL PATHAK | December 16, 2025 11:18 PM

पोटका.

पोटका मुख्यालय के समीप स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्रों का उद्घाटन मंगलवार को विधायक संजीव सरदार ने फीता काटकर किया. पोटका प्रखंड के छह लैंप्सो में झारखंड सरकार अब क्षेत्र के किसानों से 2450 रुपये प्रति क्विंटल के दर से धान की खरीददारी करेगी. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा, अंचलाधिकारी निकिता बाला, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवेंद्र नाथ महतो समेत सभी लैंप्स के अधिकारी मौजूद रहे. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले और उन्हें अपनी फसल बेचने के लिये बिचौलियों का सहारा ना लेना पड़े. इसके लिये राज्य सरकार किसानों को प्रति क्विंटल 2450 रुपये धान का मूल्य दे रही है. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जो भी किसान धान लैंप्स में धान बेचने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन नही करावा पाये है. वह प्रखंड मुख्यालय में लैंप्स कर्मियों के सहयोग से अपना रजिस्ट्रेशन जल्द करा लें. उन्होंने कहा कि किसानों की उपज का ससमय, पारदर्शी और उचित मूल्य पर भुगतान सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. अब किसानों को दूर-दराज भटकना नहीं पड़ेगा और वे सीधे केंद्र पर धान की बिक्री कर सकेंगे. इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और किसानों को उनकी मेहनत का पूरा लाभ मिलेगा. मौके पर जिला पार्षद सोनामनी सरदार, लैंप्स के पंचानन सरदार, झामुमो के हीरामणि मुर्मू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है