East Singhbhum News : 3 माह बाद हुई पंस की बैठक, योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश
घाटशिला अनुमंडल : विभिन्न विभाग के प्रतिनिधियों ने अपनी योजनाओं और प्रगति की जानकारी दी
घाटशिला. घाटशिला प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू की अध्यक्षता में पंचायत समिति व विभागीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. लगभग तीन महीने बाद हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी व कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में वन विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन, राजस्व, कल्याण, भूमि संरक्षण और जल स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधियों ने अपनी योजनाओं और प्रगति की जानकारी दी. जल स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता कैलाश राम ने बताया कि जिन लाभुकों का आवास निर्माण पूरा हो गया है, उन्हें शौचालय निर्माण के लिए सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी और निर्माण के बाद ही राशि दी जायेगी. वन विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि अनुमंडल कार्यालय के पास निर्माणाधीन पार्क का काम जारी है, हालांकि उसके पूरा होने की समय सीमा बताना फिलहाल संभव नहीं है. इस पर पंचायत समिति सदस्य विजय पांडे ने सवाल उठाया. कृषि विभाग के अमरनाथ पांडे ने बताया कि चना, सरसों, मक्का का बीज उपलब्ध है और चिन्हित स्थानों पर ही इसका वितरण किया जायेगा. साथ ही 50% अनुदान पर ट्रैक्टर देने की योजना भी जारी है, जिसके लिए इच्छुक किसान आवेदन दे सकते हैं. भूमि संरक्षण विभाग ने बताया कि अनुमंडल में 10 डीप बोरिंग की योजना का कार्य चल रहा है. वहीं पंसस छाया रानी ने अबुआ आवास के पुराने आवेदनों पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. विभाग ने बताया कि नये स्वीकृत आवास का सूची जारी होने पर ही लाभ दिया जायेगा. बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. मौके पर पंसस रामदास सोरेन, रफीक आलम, हेमा सिंह, जगन्नाथ कालिंदी, कल्याण प्रभारी संजय साहू, कनिष्ठ अभियंता गौरव कुमार गुप्ता, राजस्व कर्मचारी राजकुमार प्रसाद, बीपीएम मयंक कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
