East Singhbhum News : बलरामपुर : शनि मंदिर में वार्षिक उत्सव पर उमड़े श्रद्धालु

श्रावणी अमावस्या पर गुरुवार को बोड़ाम से सटे पश्चिम बंगाल के बलरामपुर स्थित 105 वर्ष पुराने शनि व शनिसाईं मंदिर में आयोजित

By ATUL PATHAK | July 24, 2025 11:43 PM

पटमदा. श्रावणी अमावस्या पर गुरुवार को बोड़ाम से सटे पश्चिम बंगाल के बलरामपुर स्थित 105 वर्ष पुराने शनि व शनिसाईं मंदिर में आयोजित वार्षिक उत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. सुबह 7 से शाम 7 तक पुरुलिया के विभिन्न क्षेत्रों और झारखंड के पटमदा व बोड़ाम के विभिन्न गांवों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर शनिदेव व साईं बाबा की पूजा-अर्चना की. इस संबंध में शनिसाईं मंदिर के पुजारी शिव रतन जोशी ने बताया कि करीब 125 साल पहले राजस्थान से उनके दादाजी यहां आये थे और यहां रहने वाले मारवाड़ी समुदाय के परिवारों के लिए पुरोहित के रूप में पीढ़ी दर पीढ़ी सेवा देते आ रहे हैं. वर्तमान में पुराने शनि मंदिर में उनके छोटे भाई कैलाश जोशी एवं शनि साईं मंदिर में वे पूजा करते हैं. उन्होंने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मौके पर कैलाश जोशी, राजकुमार जोशी, पवन जोशी, विजय जोशी, मोनू जोशी आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है