East Singhbhum News : फाइनेंस कंपनी के कर्मी पर “27.24 लाख गबन का केस
कंपनी के मैनेजर ने चाकुलिया थाने में शिकायत दर्ज करायी
चाकुलिया. चाकुलिया नामोपाड़ा स्थित भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के मैनेजर विनोद कुमार झा ने थाने में कर्मचारी बबलू दास पर 27 लाख 24 हजार 199 रुपये के गबन का मामला दर्ज कराया है. चाकुलिया थाना में कांड संख्या 82/2025 से केस दर्ज हुआ है. बताया गया है कि फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले घाटशिला निवासी कर्मचारी बबलू दास ने लोन का पैसा उठाकर कंपनी में पैसा जमा नहीं किया. कंपनी ने महिला समूहों को लोन दिया है. कर्मचारी बबलू दास महिला समूह से लोन के किस्त की राशि उठाव करने के लिए जाते थे. इन पैसों का उठाव कर कंपनी में जमा करने के बजाय अपनी जेब में रखने का काम कर रहा था. बैंक मैनेजर के बयान पर बबलू दास के खिलाफ पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत छल पूर्वक बड़ा लोन का झांसा देकर कंपनी के 154 ऋण धारकों का लगभग 27 लाख 24 हजार 199 रुपये गबन करने का मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कर चाकुलिया पुलिस अब कार्रवाई करने में जुटी है. चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गबन का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है. जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
